सीबीएसई क्लस्टर-XVI कबड्डी प्रतियोगिता में किप्स के U-19 खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, सेमीफाइनल में बनाई जगह

Spread the love

कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा के अंडर-19 खिलाड़ियों की कबड्डी टीम ने 1 अगस्त से 3 अगस्त, 2025 तक विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बणी (सिरसा) में आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-XVI कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में टीम ने मेज़बान विद्यालय को 39-22 से हराकर दमदार शुरुआत की। दूसरे मैच में शिमला पैराडाइज़ स्कूल को 30-21 से पराजित किया। तीसरे मुकाबले में किप्स के खिलाड़ियों ने दयानंद स्कूल, चोपटा को 18-10 के स्कोर से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की।

विद्यालय के खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।