सीएम सुक्खू का भाजपा पर हमला…अपने नेताओं पर लगाम लगाएं जेपी नड्डा

Spread the love

भाजपा नेता रवनीत बिट्टू और शिवसेना नेता की राहुल गांधी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस आग बबूला हो गई है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और अन्य दलों के छुट भैया नेता अपनी कुर्सी बचाने और पार्टी हाईकमान के नेताओं को खुश करने के लिए राहुल गांधी पर अभद्र और गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं, जिसका भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी संज्ञान लेना चाहिए। कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में मजबूत हुई है, जिससे भाजपा बौखलाहट में आ गई है।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भाजपा नेता कुर्सी की खातिर सिद्धांतों का बलिदान कर रहे हैं और राष्ट्रीय नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणियां की जा रही है। इस तरह की बयानबाजी से लोकतंत्र को मजबूती नहीं मिल सकती, जबकि एक और राहुल गांधी ने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए भारत जोड़ो पदयात्रा की न कि पीएम का पद पाने के लिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कांग्रेस नवनीत सिंह बिट्टू के इस बयान की कड़ी निंदा करती है। सीएम ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को इस तरह की बयानबाजी व नेताओं को लगाम लगाने की सलाह दी है। केंद्र सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए भाजपा के कुछ नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस बलिदानों की पार्टी है। इस तरह से राष्ट्रीय नेता पर व्यक्तिगत टिप्पणी करना लोकतंत्र की मर्यादा के विरुद्ध है।