शुक्रवार को सारथी संस्था द्वारा पुलिस लाइन सोलन में NSS के छात्रों के साथ मिलकर पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसमें विशेष रूप से पुलिस कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया इस दौरान डीएसपी हेड क्वार्टर सोलन अनिल धोलटा ने कहा कि सारथी संस्था द्वारा आज पुलिस लाइन और पुलिस ग्राउंड के आसपास पौधारोपण किया गया है।
करीब 100 से अधिक पौधे यहां पर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि फलदार पौधे तो सभी लोग लगाते हैं लेकिन शुद्ध हवा जिन पौधों से हमें मिलती है उन्हें कोई भी नहीं लगाता है ऐसे में आज सारथी संस्था द्वारा NSS के बच्चों की मदद से 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं।
यह पौधे जहां शुद्ध हवा लोगों को देंगे वहीं लैंड साइड से भी बचाव को लेकर कार्य करेंगे क्योंकि यह पौधे मिट्टी की पकड़ को मजबूत बनाएंगे उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे लोग पौधारोपण जरूर करें।