साई संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सोलन में विद्यार्थियों को विदाई देने के लिए भव्य फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलमय वातावरण में गणेश वंदना के साथ हुई। यह पार्टी जी.एन.एम. द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा आयोजित की गई थी।
विदाई समारोह में कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को तीन विशेष खिताब भी दिए गए –
मिस फेयरवेल – रिद्धि गर्ग
मिस पर्सनैलिटी – रिद्धि चौहान
मिस चार्मिंग – मोहिनी
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि (Chief Guest) के रूप में उपस्थित रहे, जबकि प्रबंध निदेशक डॉ. सविता अग्रवाल ने Guest of Honour के रूप में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही प्राचार्या सुश्री दिव्या वर्मा, प्रशासनिक स्टाफ से विद्यासागर, श्रीमती स्नेहलता, नर्सिंग स्टाफ से सुनीता, तथा अध्यापक मंडल से सुश्री मनीषा तंवर, सुश्री वैशाली शर्मा, सुश्री सुमन शर्मा, सुश्री इशिता शर्मा, सुश्री मनीषा पंडित, सुश्री करिश्मा बिष्ट और क्लेरिकल स्टाफ से पूजा ने भी समारोह की शोभा बढ़ाई।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में डॉ. संजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को जीवन में उच्च आदर्श स्थापित करने और सेवा भाव से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं Guest of Honour डॉ. सविता अग्रवाल ने अपने आशीर्वचनों से छात्रों को आशीष प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समापन अवसर पर रिद्धि गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इसके साथ ही सनेहा पांडे और सुनीता ने अपने कॉलेज के अनुभवों और स्मृतियों को साझा करते हुए सभी को भावुक कर दिया।
पूरे समारोह के दौरान कॉलेज एवं अस्पताल का संपूर्ण स्टाफ विद्यार्थियों की हर प्रकार की सहायता और मार्गदर्शन के लिए उपस्थित रहा। कार्यक्रम का समापन संगीत और नृत्य के साथ हुआ और अंत में बड़ों के आशीर्वाद के साथ विद्यार्थियों को विदाई दी गई।