साईं संजीवनी अस्पताल में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Spread the love

साईं संजीवनी अस्पताल में शपथ ग्रहण समारोह में 2025 में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवन के अनुसार समाज की सेवा करने का संकल्प लिया। समारोह में दीपक वाली महिला द्वारा हाथ में लिए गए दीपक के प्रतीक मोमबत्तियां जलाना शामिल था। फ्लोरेंस नाइटेंगल। उन्हें क्रीमियन युद्ध में घायल सैनिकों की सेवा करते देखा गया था। उनके नेक स्वभाव द्वारा प्रदर्शित करुणा और सहानुभूति को नर्सिंग पेशे में प्रवेश करने वाली लड़कियों द्वारा एक मार्गदर्शक सिद्धांत के रूप में लिया जाता है, शपथ ग्रहण दिवस पर, उन सभी को समाज के ईमानदार सेवक होने और अपनी सुख-सुविधाओं को एक तरफ छोड़कर बीमार मानवता की सेवा करने के लिए कहा जाता है।
साई इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज सोलन की 40 नई छात्राओं ने भाग लिया । जीवन भर समाज का हाथ थामने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल ने किया।डॉ सविता ने छात्राओं को मेडिटेशन व मानवीय मूल्यों पर संदेश दिया।