स्वीप गतिविधि के तहत हिमाचल प्रदेश चुनाव आयोग के स्टेट आइकन जसप्रीत पाल की अगुवाई में 14 मई से शुरू हुई साइकिल एक्सपीडीशन सोमवार को विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में समाप्त हुई है। इस अवसर पर एडीसी राहुल जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
स्पीति में साइकिल एक्सपीडीशन समुदो, हुरलिंग, लरी, ताबो, पोह, शिचलिंग, शेगो, काजा, लांगचा, कोमिक, हिक्किम से होते हुए अंतिम सुबह काजा सर्किट हाउस से एडीसी की अगुवाई में कई अधिकारियों के साथ साइकिल के माध्यम से मुनेस्लिंग स्कूल रंगरीक तक करीब नौ किलोमीटर का सफर करके पहुंचे।
इस मौके पर स्कूली प्रबंधन की ओर से भव्य स्वागत किया गया। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडीसी राहुल जैन ने कहा कि पहली बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए करीब 450 किलोमीटर का सफर करके स्पीति पहुंचे है। हम सब स्पीति वासियों को इस बार 80 फीसदी के करीब मतदान का रिकॉर्ड बनाना है। इसके साथ ही साइकल राईडर जसप्रीत पाल ने सभी बच्चों से आहवान किया है कि मतदान के दिन अपने माता, पिता भाई बहन जिनका मत है। उन्हें 1 जून को मतदान केंद्र पर अवश्य जाकर मतदान करने के लिए कहे।
इसके बाद स्कूली बच्चों ने मानव श्रंखला बनाते हुए करीब 200 मीटर सड़क के दोनों किनारें साइकल राईडर जसप्रीत पॉल और क्षितिज ठाकुर को रंगरीक से टंशीगंग के लिए रवाना किया। करीब चार बजे शाम को दोनों राईडर विश्व के सबसे उंचे मतदान केंद्र टशीगंग पर पहुंचे। यहां पर टंशीगंग, गेते गांव के स्थानीय निवासियों और कीह बौद्ध मठ के लामाओं ने स्वागत किया। मुन्सेलिंग स्कूल रंगरीक की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके साथ ही सभी मतदाताओं को निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए गए विशेष आमंत्रण पत्र को भी वितरित किया गया।
जसप्रीत पॉल ने कहा कि 14 मई को शिमला से चुनाव आयोग ने साइकिल एक्सीपीडिशन को हरी झंडी दी थी। उन्होंने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि चुनाव आयोग ने मुझे स्टेट आइकॉन बनाया और विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र तक तीन जिलों जिसमें शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति शामिल है। इनमें लोगों को मतदाताओं को जागरूक करने मौका दिया। मेरे लिए और मेरे साथी राइडर के लिए शिमला से टंशीगंग पहुंचना बहुत ही मुश्किल भरा रहा है। हमारा हौसला कई बार टूटता रहा, लेकिन चुनाव आयोग, स्थानीय लोग का सफर में मिलना हमारे लिए प्रेरणादायक रहा। उन्होंने कहा कि अगर यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ तो मैं फिर टशीगंग यहां के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने के लिए अवश्य आउंगा। उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं से अपील की है कि एक जून को अधिक से अधिक संख्या में अपने मतदान केंद्र में मतदान करने अवश्य जाएं।
टशीगंग के मतदाताओं ने 100 प्रतिशत मतदान करने का किया आह्वान
टशीगंग मतदान केंद्र के मतदाताओं ने आश्वासन दिया कि इस बार भी 100 फीसदी मतदान करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने कहा कि मतदान को लेकर यहां के लोगों को उत्साह रहता है। दुनिया में टंशीगंग की पहचान है। यहां पर सालाना लाखों पर्यटक सिर्फ और सिर्फ मतदान केंद्र देखने के लिए ही पहुंच रहे है। स्पीति के टशींगग मतदान केंद्र में कुल 52 मतदाता है।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचन अधिकारी हर्ष अमरेंद्र नेगी, तहसीलदार भूमिका जैन, सभी विभागाध्यक्ष, मुन्सेलिंग स्कूल के संस्थापक टशी नामज्ञाल सहित स्कूल स्टाफ, टशीगंग गेते गांव के स्थानीय लोग मौजूद रहे।