हिमाचल विधानसभा के कल से शुरू हो रहे बजट सत्र में विपक्ष के तेवर आक्रामक रहेंगे। इसकी रणनीति BJP विधायक दल की मीटिंग में आज शाम 7 बजे शिमला में बनेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली मीटिंग में सभी विधायकों को मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले भी 1 मार्च को BJP विधायक दल की मीटिंग कर चुका है। भाजपा ने उसी मीटिंग में अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कह चुके हैं कि सुक्खू सरकार खराब अर्थव्यस्था का रोना रो रही है और खुद 6-6 CPS (मुख्य संसदीय सचिव) लगाकर स्टेट पर वित्तीय बोझ लाद रही है।
इसी तरह मीडिया सलाहकार, पॉलिटिकल एडवाइजर और IT सलाहकार को भी कैबिनेट रैंक देकर राज्य को कर्जदार बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने सत्ता में आने पर पहली ही कैबिनेट में OPS बहाल करने, महिलाओं को 1500 रुपए और एक लाख युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी, लेकिन अभी इनमें से कोई भी गारंटी लागू नहीं हो पाई। हालांकि OPS लागू करने के लिए कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, मगर इसके लिए SOP (मानक संचालन प्रकिया) का इंतजार है। इस मुद्दे को BJP सदन के भीतर और बाहर उठाकर सुक्खू सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सुक्खू सरकार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) बंद करके अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बना रहा है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर कह चुके हैं कि SSC को बंद करना समाधान नहीं है। इसमें सुधार करने चाहिए थे। इसे बंद करके सरकार युवाओं को नौकरी देने के बचने का प्रयास कर रही है