सरकार की जन कल्याणाकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं के बारे कलाकारों ने विभिन्न पंचायतों में लोगों को किया जागरूक……

Spread the love

 सूचना एंव जन सम्पर्क विभाग द्वारा 18 मई से तीन जून तक विशेष प्रचार अभियान आरम्भ किया गया है। जिला के चारों विधान सभा क्षेत्रों में इस प्रचार अभियान के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यालय पूर्ण करने के उपलक्ष्य में सरकार  द्वारा  लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की लोगों को जानकारी दी जायेगी। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत सांस्कृतिक दलों द्वारा जिले में नुक्कड़ नाटकों, गीत संगीत के माध्यम से सरकार की उपलब्धियों की जानकारी के साथ-साथ नशा निवारण तथा कोरोना के बचाव बारे म भी लोगों को जागरूक किया जायेगा।
इस विशेष अभियान के अर्न्तगत आज अमरज्योति सांस्कृतिक कलामंच घुमारवीं के कलाकारों ने  विधान सभा क्षेत्र झण्डुता की ग्राम पंचायत बडोल देवी के गांव ज्वाह तथा  ग्राम पंचायत बैरीमिंया  में सरकारी की योजनाओं की जानकारी दी।

इसी प्रकार महांसगम थियेटर सांस्कृतिक ग्रुप बामटा के कलाकारों ने सदर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रानी कोटला तथा निखारखन बासला     में मुख्यमन्त्री स्वाबलबन्न योजना,प्रधानमन्त्री तथा मुख्यमऩ्त्री आवास योजना,वृद्वा पैन्शन योजना, आयुष्मान एवं हिमकेयर आदि योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। नटराज संस्कृतिक कला मंच घुमारवीं के सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल के कलाकारों ने नुक्कड नाटकों, गीत संगीत व लोक गाथाओं के माध्यम से विधान सभा क्षेत्र घुमारवीं कीे ग्राम पंचायत  कसारू तथा कोटलू ब्राहमणा में लोगों को जल जीवन मिशन, नशानिवारण एवं कोविड-19 के प्रति जागरूक बारे जानकारी दी।

   

जन चेतना कलामंच झंडुता, के कलाकारों द्वारा श्रीनयनादेवी जी चुनाव क्षेत्र के अर्न्तगत ग्रांम पंचायत कोट-खास तथा बस्सी की पंचायत के लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने मुख्यमन्त्री गृहणी सुविधा योजना आरम्भ कर महिलाओं को निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए। जिसका मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में शामिल न हो सके जिला के पात्र परिवारों को स्वच्छ और धुंआ रहिर्त इंधन उपलब्ध करवाकर महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण की रक्षा करना है तथा इस योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा 120 करोड़ रूपये से अधिक की राशि खर्च कर राज्य के 3.23 लाख परिवारों को   निःशुल्क गैस कुनेक्शन उपलब्ध करवाए गए।