सरकाघाट का बदला टिकट तो सीट गंवा देगी भाजपा

Spread the love
सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के चुने हुए पंचायत प्रतिनिधियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर सरकाघाट से भाजपा ने टिकट बदला तो फिर इस सीट से हाथ धोना पड़ जाएगा और भाजपा अपनी एक सीट खो देगी। इनका कहना है कि सरकाघाट से एक बार फिर मौजूदा विधायक कर्नल इंद्र सिंह को ही टिकट दिया जाए। यह मांग सरकाघाट के करीब चार दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों ने बुधवार को सरकाघाट के विश्राम गृह में आयोजित बैठक के दौरान उठाई। नौणी पंचायत के प्रधान मदन लाल ठाकुर और ढलवाण पंचायत के उप प्रधान सुनील ठाकुर ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि अगर भाजपा यहां से टिकट बदलती है तो नया उम्मीदवार सीट नहीं जीत पाएगा और कम से कम अगले 10 वर्षों तक भाजपा का जीतना मुश्किल हो जाएगा। इनका कहना है कि अगर भाजपा कर्नाटक में उम्र के दायरे में छूट दे सकती है तो यहां पर क्यों नहीं।
 बता दें कि कर्नल इंद्र सिंह सरकाघाट से बीते 15 वर्षों से लगातार भाजपा को जीत दिलाते आ रहे हैं। हालांकि उनका दुर्भाग्य ये रहा कि उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया। ग्राम पंचायत थौना के प्रधान रंगीला राम ठाकुर और टिक्कर पंचायत की प्रधान रजनी ठाकुर का कहना है कि एक विधायक के नाते कर्नल इंद्र सिंह ने सरकाघाट में विकास की गंगा बहा दी है। कोई क्षेत्र ऐसा नहीं जहां विकास न हुआ हो। इनका कहना है कि इन्हें युवा नहीं बल्कि बुजुर्ग और अनुभवी नेतृत्व चाहिए और वो इन्हें कर्नल इंद्र सिंह के रूप में ही मिल सकता है। बता दें कि इस बार सरकाघाट विधानसभा सीट से संगठनात्मक जिला सुंदरनगर के अध्यक्ष दलीप ठाकुर और जिला परिषद सदस्य चंद्रमोहन शर्मा यहां से टिकट की दौड़ में शामिल हैं। लेकिन करीब चार दर्जन पंचायत प्रतिनिधि मौजूदा विधायक कर्नल इंद्र सिंह के पक्ष में आकर खड़े हो गए हैं और पार्टी को स्पष्ट संकेत दे दिया है।