समेज हादसे में लापता लोगो में अब सुन्नी के दोघरी में चार श#व और हुए बरामद

Spread the love

इनको मिलाकर अभी तक हाल ही में आई मॉनसून आपदा में जो अब तक शव मिले है उन की संख्या 14 हो गई है।

समेज त्रासदी के बाद से चल रहे सर्च ऑपरेशन के नौवें दिन आज सुबह सुन्नी डैम के नजदीक दोघरी क्षेत्र में चार शव बरामद हुए है। इनमे दो शव पुरुषों के हैं और एक लड़की का शव है जिसकी उम्र 14 से 15 साल बताई जा रही है। इसके साथ ही एक अन्य महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में शव मिला है। शिमला जिले के उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने इन 4 शवो के मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि ये शव क्षत-विक्षत हालत में मिले है। इन्हे अब पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा इस जानकारी को जिला प्रशासन कुल्लू के साथ साझा कर दिया गया है।

रामपुर के समेज के नोगली में एक और शव हाल ही में मिला है।

समेज त्रासदी के बाद चल रहे सर्च ऑपरेशन में आज नोगली में एक महिला शव बरामद हुआ है। रेस्क्यू टीम ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं शव की पहचान कल्पना कुमारी पत्नी जयसिंह के तौर पर हुई है, जबकि ग्रीनको हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुर अस्पताल भेजा जा रहा है।। यह जानकारी एसडीएम निशांत तोमर ने दी।