प्रदेश में मस्जिद विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। सदन से सड़क तक यह मामला गूंज रहा है। इसकी गूंज जहां सदन में उठ रही है वहीं लोगों ने भी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किए। सरकार के दो मंत्रियों ने भी मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया। वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी साफ तौर पर कह दिया है कि शांति बनाए रखें और मामला कोर्ट में है कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर कहा कि सभी धर्मों का सम्मान है। जो भी भावनात्मक घटनाएं होती है भावनाओं में बहकर नहीं होनी चाहिए कानून के हिसाब से हमें अपना काम करना है। जिस प्रकार से शांतिपूर्वक प्रदर्शन हुआ सरकार पूरी नजर रखे हुए हैं।अभी अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए हैं की शांति बनाए रखें। कानून के हिसाब से जो भी कार्रवाई करनी होगी वह करेंगे। सभी लोगों से बात हुई है। हिमाचल में शांति और सौहार्द का माहौल है आगे भी ऐसा ही रहेगा।