सब्जी मंडी सोलन में 1600 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से बिका टमाटर

Spread the love

सब्जी मंडी सोलन में इन दिनों टमाटर सीजन उफान पर है किसानों को बढ़िया दाम इस बार भी टमाटर सीजन में मिल रहे हैं लेकिन बेंगलुरु का टमाटर देश भर की बड़ी मंडियों में पहुंचना शुरू हो चुका है ऐसे में अब कंपटीशन हिमाचल और बेंगलुरु के टमाटर में देखने को मिल रहा है।

हालांकि अभी तक सब्जी मंडी सोलन में 1600 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से टमाटर बिक चुका है और वीरवार को यही दाम किसानों को ₹1400 प्रति क्रेट तक मिले हैं।

सब्जी मंडी सोलन में टमाटर का व्यापार कर रहे आढ़ती किशोर ठाकुर का कहना है कि बढ़िया क्वालिटी का टमाटर मंडी में आ रहा है और किसानों को भी इसके दाम बढ़िया मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में ₹800 प्रति क्रेट से लेकर ₹1400 प्रति क्रेट तक टमाटर के दाम ग्रेडिंग के हिसाब से किसानों को आज मिले हैंम

उन्होंने उम्मीद जुताई है कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह से टमाटर के दाम किसानों को मिलेंगे।