सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिला पुस्तकालय के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास व उपायुक्त कार्यालय के समीप 25 लाख रुपए से निर्मित पार्किंग व 45 लाख की लागत से नवनिर्मित राजकीय माध्यमिक पाठशाला पडगल के भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि साढे 4 वर्षो में लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल पर पूरा ध्यान देकर कार्य किए जा रहे हैं और आज प्रत्येक परिवार के लिए सुविधाएं घर द्वार पर उपलब्ध हुई हैं । उन्होंने कहा कि जिला पुस्तकालय में 45 लाख रुपए की लागत से बनने वाले भवन से पुस्तकालय में आने वाले विद्यार्थियों तथा निवासियों को बैठने के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और उपायुक्त कार्यालय के पास बनी पार्किंग से आगंतुकों को अपने वाहन पार्क करने के लिए एक सुविधाजनक पार्किंग उपलब्ध हुई है। उन्होने कहा कि जिला पुस्तकालय भवन के लिए सरकार द्वारा कुल 86 लाख रूपये स्वीकृत किए गये जिसके लिए उन्होने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होने बताया कि जिला पुस्तकालय में विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं व विभागीय परीक्षाओं की तैयारी करते है और पुस्तकालय में घर की अपेक्षा पढाई का वेहतर मौहाल व वातावरण होता है जिसका हर विद्यार्थी को लाभ उठाना चाहिए। उन्होने कहा कि जिला पुस्तकालय को माडर्न पुस्तकालय के रूप में विकसित किया जाएगा जिसके लिए 10 करोड़ रूपये का प्राकलन बनाया गया है जिसे केन्द्र सरकार को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। उन्होने कहा कि राजकीय महाविघालय बिलासपुर में पिछले वर्ष एक साथ तीन विषयों की स्नातकोतर कक्षाए आरंम्भ करवाई गई है ताकि क्षेत्र के बच्चो को उच्च शिक्षा हेतू दूर ना जाना पडे। बिलासपुर शहर के विकास के लिए दिन-रात ईमानदारी से कार्य किया है शहर में करोड़ों रुपए की बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रास्तों को इंटरलॉक टाइल्स लगाकर पक्का करने पर लगभग 5 करोड़ रुपए की राशि ख़र्च कर वेहतर सुविधा उपलब्ध कराई गई है और अन्य रास्ते भी पक्के किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद के क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्धन लोगों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु 7 करोड 50 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर शहर में शहरी रोजगार गारंटी योजना भी प्रारंभ की गई है ताकि लोगों को घर द्वार के पास ही रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर में अनेक विकास कार्यों को मूर्त रूप दिया जा रहा है क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 16 करोड के विभिन्न कार्य प्रगति पर हैं तथा मातृ एवं शिशु अस्पताल का निर्माण किया जा रहा है जिस पर लगभग 15 करोड़ रूपए खर्च किए जा रहे हैं और इसका कार्य पूर्ण होने बाला है। 22 करोड़ की लागत से भाषा एवं संस्कृति विभाग का ऑडिटोरियम बनकर लगभग तैयार है। 5 करोड़ की लागत से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन भंडारण भवन बनाया गया है । 3 करोड़ की लागत से सतर्कता विभाग का भवन तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि 2000 करोड रुपए की लागत से फोरलेन का कार्य किया जा रहा है। 1352 करोड रुपए की लागत से तैयार हो रहा है तथा 300 करोड़ की लागत से हाइड्रो कॉलेज बनकर तैयार हुआ है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर की रेलवे लाइन के कार्यों में 30 सुरंगों में से 12 सुरंग बनकर तैयार हो गई है अगले 2 वर्षों में बिलासपुर रेलवे लाइन से भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि 14 सौ करोड़ रुपए की एक योजना बनाकर सांडू के मैदान में एक झील को विकसित किया जाएगा तथा इसे ऋषिकेश से नाला के नौण तक जोड़ा जाएगा और इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 100 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त जारी करने की सैद्धांतिक मंजूरी प्रदान की है । ने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने पर निश्चित रूप से हमे सपनों के बिलासपुर बनाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वे पूरी इमानदारी से बिलासपुर शहर का विकास कर रहे हैं और सभी के सपनों का बिलासपुर बनकर तैयार हो रहा है और सपने अब साकार हो रहे हैं। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर ने माध्यमिक पाठशाला पडगल के भवन के निर्माण के लिए 15 वीस्वां निजी भूमि दान करने वाले स्थानीय निवासी बिमला देवी व गगन कुमार को सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री आशीष ढिल्लों, मंडल महामंत्री प्यारे लाल चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सुरजीत, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, प्राचार्य महाविद्यालय नीना वासुदेवा, शहरी इकाई अध्यक्ष मदन राणा,आईटी सेल संयोजक हर्ष मेहता, उप प्रधान पंचायत नौणी प्रीतम, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेंद्र सिंह जुवलानी, खण्ड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एन.आर. भाटिया, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग डी.एस. ठाकुर सहित, नगर परिषद पार्षदगण, व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।