दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट के कक्षा नवमी और दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा यूथ पार्लियामेंट का शानदार ढंग से प्रस्तुतिकरण किया गया। यूथ पार्लियामेंट के इस सत्र में स्पीकर के रूप में धैर्य ,चीफ सेक्रेटरी के रूप में सुप्रिया ,प्रधानमंत्री के रूप में यशिका वर्मा और ऑपोजिशन के लीडर के रूप में यंशिका, होम मिनिस्टर प्रिंस, डिफेंस मिनिस्टर हिमांशु, फाइनेंस मिनिस्टर जन्नत, एजुकेशन मिनिस्टर हर्षिता, रेलवे मिनिस्टर माणिक, रोड और ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर प्रख्यात, फॉरेन मिनिस्टर कशिश, कम्युनिकेशन मिनिस्टर लक्षिता, एनवायरमेंट मिनिस्टर कृतिका, स्पोर्ट्स मिनिस्टर आनंद, अन्य सता पक्ष के मंत्रियों के रूप में किंजल, पीयूष परिहार, हार्दिक, आदित्य, लक्षिता ठाकुर, सिया तथा विपक्ष के मंत्रियों के रूप में पूर्णिमा, देवांश, रिधिमा, ओजस शर्मा, सान्वी, गीतांजलि , वर्षा, निहारिका ,दीपिका, जतिन, आर्यमन, यश, प्रिंस, पूजा और हर्षिता आदि ने भूमिका निभाई। देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले मीडिया के रूप में कनिका, मानवी, ओजस भारद्वाज, हैप्पी ओर सूर्यांश ने भी बखूबी अपनी अपनी भूमिका अदा की। स्पीकर के संतरी के रूप पीयूष शर्मा और जयदित्य ने अपनी भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मुख्यातिथि के तौर पर श्री तारा दत्त वर्मा जी जो कि डॉ ०वाय० एस० परमार यूनिवर्सिटी नौणी से सीनियर प्रोफेसर के पास से सेवानिवृत्त हैं , उपस्थित रहे । इसके साथ ही आर्यसमाज शिक्षा समिति के प्रधान प्रबोध चंद्र सूद जी, कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर जी, विद्यालय डायरेक्टर श्रीमती सुमन सूद जी, विद्यालय प्रधानाचार्या रमा शर्मा जी, अभिभावकवर्ग , विद्यालय के सभी अध्यापक और विद्यार्थी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। मंच संचालन विद्यायल अध्यापक सुरेंद्र ठाकुर ने किया । आर्य समाज शिक्षा समिति प्रधान श्री प्रबोध चंद्र सूद जी ने मुख्य अतिथि महोदय को स्मृति चिन्ह व विद्यालय डायरेक्टर सुमन सूद जी ने सत्यार्थ प्रकाश देकर सम्मानित किया । मुख्य अतिथि महोदय ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई यूथ पार्लियामेंट की खूब सराहना की तथा पुरस्कार स्वरूप धनराशि भी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए प्रदान की।
इस अवसर अपने – अपने संबोधन में प्रधान प्रबोध चंद्र सूद जी, डायरेक्टर सुमन सूद जी और विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती रमा शर्मा जी ने मुख्य अतिथि महोदय के पधारने पर उन्हें धन्यवाद करते हुए विद्यार्थियों की भी खूब सराहना की तथा यूथ पार्लियामेंट करवाने वाले अध्यापकों देव शर्मा, कृष्णा शर्मा और सुरेंद्र ठाकुर की भी भरपूर सराहना की।