हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा है कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही दस दिनों के भीतर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करेगी. प्रतिभा सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने और उनकी मांगों को पूरा करने में पूरी तरफ विफल रहे हैं. एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि केंद्र की मदद से कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने का प्रयास करेंगे तो दूसरी तरफ इसे असंभव बता रहे हैं.