सड़क हादसे में 74 वर्षीय महिला की मौ..त

Spread the love

 मैहतपुर थाना के तहत नंगड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहां सड़क हादसे में 74 वर्षीय वृद्ध महिला की मौत हो गई है। मृतक महिला की पहचान कमला देवी पत्नी जल्सी राम निवासी वार्ड नंबर 3, नंगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक कमला देवी निवासी नंगड़ा बीते 2 दिसंबर की सुबह घर से पोते के साथ स्कूटी पर सवार होकर गांव में स्थित मंदिर जा रही थी। इसी दौरान मंदिर से कुछ दूरी पहले स्कूटी के आगे अचानक बिल्ली आ गई, जिसे बचाने के चक्कर में स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में स्कूटी सवार कमला देवी को चोटे पहुंची, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया। गंभीर हालत के चलते घायल महिला को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया। जहां उपचार के दौरान मंगलवार रात्रि महिला ने दम तोड़ दिया। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।