बिलासपुर 11 मार्च – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ प्रवीण कुमार ने बताया कि शरीर के लिए संतुलित आहार लेना बहुत आवश्यक है। संतुलित आहार सीधे तौर पर स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है जो कि बीमारियों से उभरने या रोकने में मदद करता है। शरीर अपनी उर्जा के लिए भोजन पर आश्रित रहता है। उन्होंने बताया कि संतुलित आहार में प्रोटीन, विटामिन व मिनरल हमें ताजे फलों और सब्जियों आदि से प्राप्त होते हैं जो कि बीपी को नियंत्रित करते है। शरीर के विकास के लिए कैल्शियम का महत्व भी बहुत अधिक है जिससे हड्डियों और दांतों का विकास होता है। कैल्शियम दूध और डेयरी उत्पादों से प्राप्त होता है। इसी तरह शरीर को ऊर्जा प्रदान करने के लिए कार्बोहाइड्रेट और वसा की आवश्यकता होती है जो साबुत अनाज, ब्राउन राइस आदि अनाज व सब्जियों से प्राप्त होती हैं। फैट और शुगर शरीर को प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। फैट को घी, तेल, मक्खन और शुगर को गुड, शहद आदि से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग डाइट चार्ट होना आवश्यक है। पुरुषों के लिए कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन युक्त भोजन सोने से लगभग एक घंटा पहले भोजन करने की आदत, सुबह व्यायाम तथा टहलने की आदत, सुबह उठकर एक गिलास दूध और बादाम, शाम को थोड़ा सा स्नेक्स जैसे जूस फल ग्रीन टी, नाश्ते में अंकुरित अनाज लें। उसी तरह महिलाओं के लिए नाश्ते में प्रोटीन युक्त आहार ब्रेड या दलिया, अंकुरित अनाज का सेवन, मौसमी फलों का सेवन, दूध और नट्स, भोजन में दो रोटी, एक कटोरी चावल, दाल, सब्जी, सलाद, दही, शाम के वक्त ग्रीन टी, जूस, फल या नट्स, रात का भोजन दिन की तुलना में हल्का होना चाहिए, दो रोटी, सब्जी सलाद एवं एक कटोरी दाल, रात में सोने से पहले एक गिलास दूध पीना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को लगभग 1200 से 1800 कैलोरी की आवश्यकता होती है। व्यक्ति के लिए दिन में तीन मुख्य भोजन जैसे नाश्ता दोपहर का खाना रात का खाना 300 से 350 कैलोरी होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर गर्भवती महिलाओं के लिए भोजन संतुलित होना चाहिए क्योंकि उसके पेट में पल रहा बच्चा मां से ही भोजन ग्रहण करता है। गर्भवती महिलाओं को हर दिन 2000 कैलोरी की आवश्यकता होती है। गर्भावस्था में तीन या चार बार भोजन करना चाहिए। इस दौरान 1 दिन में प्रोटीन की तीन से चार खुराक की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति के शरीर में कैलोरी की आवश्यकता 1000 मिलीग्राम प्रतिदिन फौलिक, ऐसिड 600 से 800 माइक्रोग्राम, आयरन 27 माइक्रोग्राम, प्रोटीन 70 से 100 ग्राम प्रतिदिन होती है। उन्होंने बताया कि भोजन को अच्छी प्रकार से चबाकर खाएं, भोजन खाने के पश्चात 10 से 15 मिनट सैर करें, शरीर को संतुलित रखने के लिए योग प्राणायाम एवं ध्यान करें।