शकराल-ढली फोरलेन पर संजौली में चलौंठी के समीप निर्माणाधीन टनल के मुहाने पर रविवार शाम को भारी भूस्खलन हो गया, जिससे बड़ी मात्रा में मलबा टनल के मुहाने पर गिर गया। इसका एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। यह भूस्खलन उस समय हुआ जब हाल ही में एनएचएआई ने पहाड़ी की स्टेबलाइजेशन का कार्य पूरा किया था और 400 मीटर लंबी टनल की खुदाई का काम शुरू होना था।
भूस्खलन के चलते टनल का मुहाना पूरी तरह से बंद हो गया है, जिससे निर्माण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जानकारी के अनुसार, खुदाई से पहले ही टनल के ऊपर की पहाड़ी का बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे क्षेत्र में संभावित सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं।ढली जंक्शन के पास राष्ट्रीय राजमार्ग भी इस भूस्खलन से खतरे में आ गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार, घटना के बाद से मौके पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे स्थिति और भी खतरनाक हो गई है। फिलहाल, अधिकारियों द्वारा मौके पर सुरक्षा उपायों को सख्त किया जा रहा है और मलबे को हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।