जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में मौजूद अस्पताल में लिफ्ट लगाने का काम शुरु हो चुका है, जो 15 जुलाई तक पूरा हो जाएगा। जानकारी के अनुसार सिविल वर्क के बाद लिफ्ट मशीन पर करीब 25 लाख खर्च होंगे और लिफ्ट सुविधा वाला यह क्षेत्र का पहला अस्पताल होगा। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने जल्द यहां डॉक्टर्स के सभी खाली पद भरने, विशेषज्ञों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे तथा डी जे सेट जैसी मूलभूत सुविधाओं की अपील सरकार से की है।
पीडब्ल्यूडी के एक्शन संगड़ाह व एसडीओ इलेक्ट्रिकल नाहन ने कहा कि 15 जुलाई तक लिफ्ट शुरू हो जाएगी। सीएम जयराम ठाकुर द्वारा 5 मई को हरिपुरधार से वर्चुअल लोकार्पण करते ही अस्पताल नए भवन में शिफ्ट हो गया और कामकाज भी शुरू हो गया। स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों के साथ क्षेत्र के आम लोग भी नए भवन की सौगात से काफी उत्साहित है। दशकों पुराने जर्जर भवन में केवल आधा दर्जन छोटे कमरे मौजूद होने के चलते जहां दवाइयों के स्टोर के लिए कमरे किराए पर लिए गए थे।
वहीं बीएमओ कार्यालय भी काफी साल किराए के निजी कमरों मे चला। मुख्यमंत्री द्वारा इस अस्पताल भवन का निरीक्षण न किए जाने अथवा वर्चुअल उद्घाटन के चलते क्षेत्रवासियों के यहां 100 बेड वाले अस्पताल की घोषणा, विशेषज्ञों की नियुक्ति, स्वास्थ्य कर्मियों के खाली पद भरने व अल्ट्रासाउंड तथा अन्य आधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी। इतना ही नहीं बस अड्डे से अस्पताल भवन जाने वाले खस्ताहाल संगड़ाह-राजगढ़ रोड़ में इतने गड्ढे है कि मरीज तो मरीज आम लोग भी झटके खाकर परेशान है।