श्री श्याम परिवार सोलन (ट्रस्ट) द्वारा मुरारी मार्किट मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Spread the love

श्री श्याम परिवार सोलन (ट्रस्ट) द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा जी के जन्मोत्सव के अवसर पर स्थानीय मुरारी मार्किट सोलन एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अनेक श्याम भक्तों ने अपना रक्तदान किया।
ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रत्येक रक्तदानी को प्रशस्ती पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से आरम्भ हुआ और दोपहर बाद तक चला। ट्रस्ट के चेयरमैन राकेश अग्रवालव प्रधान त्रिलोक अग्रवाल ने मानवता के इस कार्य मे रक्तदान करने वालों का आभार जताया और बताया कि उनकी संस्था इससे पहले भी रक्तदान शिविर लगा चुकी है। इसके साथ ही उनकी संस्था समाज सेवा के कार्यों में हमेशा अग्रणी रहती है । राकेश अग्रवाल व त्रिलोक अग्रवाल ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन से आई डाक्टरों व नर्सों की टीम का धन्यवाद किया। संस्था के मुख्य सलाहकार अशोक गुप्ता ने कहा कि उनकी संस्था जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। इस मौके पर श्री श्याम परिवार के चेयरमैन राकेश अग्रवाल, प्रधान त्रिलोक अग्रवाल, मुख्य सलाहकार अशोक गुप्ता, उपप्रधान गौरव मित्तल, महासचिव गौरव गुप्ता, कोषाध्यक्ष राहुल गोयल, सदस्य श्याम लाल, राम अवतार मित्तल, गौरव अग्रवाल,अनूज गुप्ता, विजेन्द्र गुप्ता, आरके भारद्वाज व सन्नी राजा,अग्रवाल सभा सोलन के अध्यक्ष दिनेश गर्ग व महासचिव राकेश अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।