श्रीखंड महादेव यात्रा पर निकले चंडीगढ़ के श्रद्धालु की रास्ते में माै..त

Spread the love

श्रीखंड महादेव यात्रा से लाैटते समय चंडीगढ़ के एक श्रद्धालु की रास्ते मे मौत हो गई है। मृतक की पहचान अभय(33) पुत्र कमल किशोर निवासी सेक्टर-15 डी चंडीगड़ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार अभय अपने चचेरे भाई के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकला था और दोनों श्रीखंड से दर्शन कर वापस आ रहे थे। पार्वती बाग के समीप अभय की तबीयत बिगड़ गई। जहां से रेस्क्यू टीम की ओर से उसे भीम डवारी तक लाया गया। जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद अभय की तबीयत में सुधार हो गया था।इसके बाद बचाव टीम की ओर से अभय को भीम डवारी से बेस कैंप सिंहगाड होते हुए जाओं और फिर निरमंड के सिविल अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन अभय ने सिंहगाड और जाओं के बीच ही दम तोड़ दिया। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने इसकी पुष्टि की है।  बता दें, 10 जुलाई को आधिकारिक तौर पर शुरू हुई श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान इस वर्ष यह पहली मौत हुई है। गौरतलब है कि हर साल इस कठिन यात्रा में खतरनाक रास्तों, ऑक्सीजन की कमी और अत्यधिक ठंड के कारण कई यात्री अपनी जान गंवा देते हैं।