शोघी के समीप सुबह-सुबह दो सड़क हादसे, ट्रक खाई में गिरने से चालक घायल

Spread the love

राजधानी शिमला के शोघी क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसों की श्रृंखला देखने को मिली। सुबह के समय लगभग एक ही इलाके में दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। पहली घटना तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास हुई, जहां सीमेंट से भरा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और उसके साथ सवार एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

 दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से निकालकर आईजीएमसी शिमला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। भारी सीमेंट लदे होने के कारण ट्रक की रफ्तार पर काबू पाना मुश्किल हो गया और देखते ही देखते यह सड़क से नीचे जा पहुंचा।

     वहीं, शोघी के पास दूसरी घटना में एचआरटीसी की बस और एक निजी वोल्वो बस आपस में भिड़ गईं। यह टक्कर अचानक मोड़ पर हुई, लेकिन गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आईं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस सवारियों को लेकर सोलन की ओर जा रही थी, जबकि सामने से आ रही निजी वोल्वो बस का संतुलन बिगड़ने से दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई। बस में बैठे यात्री सुरक्षित रहे और केवल वाहनों को हल्का नुकसान हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इन घटनाओं से साफ है कि इस मार्ग पर वाहनों की सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। यह हाईवे शिमला-कालका मार्ग का अहम हिस्सा है और यहां सुबह-शाम वाहनों की लंबी कतारें रहती हैं। हादसों की लगातार घटनाएं इस क्षेत्र को लेकर चिंता पैदा कर रही हैं। प्रशासन और यातायात विभाग भी समय-समय पर चालकों को सतर्क और सावधान रहने की हिदायत देते हैं।