शिमला : बीती रात थाना क्षेत्र चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवत के गांव सालडी में एक नेपाली मूल के व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि शख्स ने आत्महत्या की है। लेकिन फिलहाल पुलिस अभी मामले की तफ्तीश कर रही है।
जानकारी के अनुसार नेपाल मूल का व्यक्ति जिसका नाम गोपाल भादुर उर्फ टोका उर्म है इसकी उम्र करीब 23 साल थी। ये शख्स अपने माता पिता और पत्नी के साथ अपने मालिक राजेंद्र के गांव डाकघर देवत तहसील चौपाल के पास काम करता था।
पुलिस को जैसे की खबर लगी जांच पड़ताल तेज हो गई है। पुलिस इस मामले में पूछताछ में तेजी से जुट गई है। बताया जा रहा है कि गोपाल भादुर उर्फ टोका शराब पीने का आदी था।