शिमला में पलटी दूध-दही से भरी पिकअप, पंचकूला के युवक की मौ#त

Spread the love

राजधानी के ढली थाना क्षेत्र में दूध व दही के पैकेट की सप्लाई लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आईजीएमसी ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की शिनाख्त चेतन गुलिया (32) निवासी पिंजौर पंचकूला के तौर पर हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को  सुपुर्द कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चेतन गुलिया पुत्र राजपाल सिंह दूध की पिकअप चलाता है। वह रोजाना हरियाणा से दूध व दही की सप्लाई लेकर अप्पर शिमला जाता है। मंगलवार सुबह भी चेतन पिकअप ( HR 68C -1929) में जा रहा था। जैसे ही वह मशोबरा बाइफरकेशन के पास पहुंचा, तो उसने नियंत्रण खो दिया और पिकअप कुफरी सड़क से पलट कर मशोबरा सड़क पर जा गिरी। हादसे में दूध व दहीं के पैकेट बिखर गए। हादसे के दौरान पिकअप में चालक ही मौजूद था। उसे उपचार के लिए एम्बुलेंस द्वारा आईजीएमसी ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। ढली पुलिस ने हादसे को लेकर आईपीसी की धारा 279 व 304ए के तहत मामला दर्ज किया है। हादसे की वजह चालक की लापरवाही बताई जा रही है।