शिमला में शनिवार को दो दिवसीय नेशनल को-ऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस की शुरुआत हुई। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसका शुभारंभ किया और इसे को-ऑपरेटिव जगत का महाकुंभ बताया। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने हिमाचल प्रदेश स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक को बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला में आयोजित यह सम्मेलन को-ऑपरेटिव जगत की बड़ी ऐतिहासिक बैठक है, जिसमें देशभर से को-ऑपरेटिव क्षेत्र की हस्तियां शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 1892 में पहली को-ऑपरेटिव सोसाइटी की शुरुआत हुई थी और आज यह परंपरा एक बड़े आंदोलन में बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव मूवमेंट की जननी रहा है और इस आयोजन से प्रदेश को-ऑपरेटिव सेक्टर को नई ऊर्जा मिलेगी।