राजधानी शिमला के सदर थाना क्षेत्र के लालपानी इलाके में पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी (IGMC) भेज दिया है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक़ मृतक की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष है। शव गली-सड़ी अवस्था में था और पिछले कई दिनों से सुनसान जगह झाड़ियों में पड़ा था। सोमवार को इस जगह से जब बदबू आने लगी, तो स्थानीय लोगों को झाड़ियों में शव के पड़े होने का पता चला। इसके बाद सदर पुलिस को सूचित किया गया।