हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के आइस स्केटिंग रिंक में बुधवार को इस सीजन का पहला आइस स्केटिंग सत्र शुरू हुआ। रविवार को किए गए स्केटिंग ट्रायल के बाद मंगलवार रात आसमान साफ रहने पर बुधवार सुबह रिंक स्केटिंग के लिए तैयार हो गया। इस पर शिमला आइस स्केटिंग क्लब ने स्केटिंग का पहला सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया। क्लब के आयोजन सचिव रजत मल्होत्रा ने कहा कि इस सीजन में पड़ रही ठंड से स्केटिंग का रोमांच लंबे समय तक चलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि पहले दिन कम संख्या में स्केटर्स रिंक पहुंचे। स्कूल ,कॉलेजों में चल रही परीक्षाओं के संपन्न होने के बाद स्केटिंग करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में स्केटिंग और क्लब की सदस्यता फीस में कोई वृद्धि नहीं की गई हो।