शिमला पुलिस थाने के बाहर दूसरे दिन भी तंबू गाड़ कर अनशन पर बैठी देव भूमि संघर्ष समिति

Spread the love

संजौली मस्जिद विवाद अब फिर सुर्खियों में है। देवभूमि संघर्ष समिति के लोग संजौली में पुलिस थाने के बाहर तंबू गाड़ कर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं और आज अनशन का दूसरा दिन है। देवभूमि संघर्ष समिति के लोगों ने प्रशासन को आज शाम 5 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

देवभूमि संघर्ष समिति के सह संयोजक विजय शर्मा ने कहा कि उनके अनशन शुरू हुए एक दिन पूरा हो चुका है लेकिन, अब तक सरकार और प्रशासन से कोई भी अधिकारी या नेता उनसे बात करने नहीं पहुंचा, हालांकि हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता लगातार आ रहे हैं। सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से देश और विदेश से उन्हें बड़े पैमाने पर समर्थन मिल रहा है। उनका दावा है कि पूरे सनातन समाज और देशभर के हिंदू संगठन इस आंदोलन के साथ खड़े हैं।

      गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को संजौली मस्जिद में पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ने से रोकने पर 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, जिसके खिलाफ देवभूमि संघर्ष समिति के लोग अनशन पर बैठे हैं।