शिमला पुलिस की घर में दबिश, चिट्टे की बड़ी खेप सहित धरा तस्कर

Spread the love

शिमला पुलिस की स्पेशल सैल ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को और तेज करते हुए बीते दो दिनों में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। ताजा मामले में स्पेशल सैल की टीम ने बुधवार देर शाम उपनगर संजौली में बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्ण शर्मा नामक शख्स को चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस ने कर्ण शर्मा के कब्जे से उसके घर गुड्डू मल बिल्डिंग संजौली से 100.590 ग्राम चिट्टा बरामद किया। इस बरामद चिट्टे की बाजार में कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ थाना ढली में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शिमला में बढ़ रहा नशे का कारोबार

शिमला शहर और इसके आस-पास के क्षेत्रों में नशे का कारोबार लगातार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बावजूद नशा तस्कर लगातार अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। बीते दो दिनों में पुलिस ने नशा तस्करी के तीन मामलों का पर्दाफाश किया है, जिससे शहर में मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चिंता बढ़ गई है।

पहले भी किए जा चुके हैं बड़े खुलासे

शिमला पुलिस ने पिछले कुछ महीनों में नशा तस्करी से जुड़े कई बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है। इनमें राधे गैंग और शाही महात्मा गैंग जैसे खतरनाक गिरोह शामिल हैं। इन गैंगों के सरगनाओं को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। अप्पर शिमला क्षेत्र में सक्रिय इन गैंगों ने युवाओं को नशे की लत में धकेलने का प्रयास किया था। पुलिस की सतर्कता और ठोस कार्रवाई से इन गैंगों की कमर तोड़ने में मदद मिली है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) शिमला संजीव गांधी ने कहा कि शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी तरह खत्म करना हमारी प्राथमिकता है। जनता का सहयोग इसमें बेहद अहम है। हम अपील करते हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।