प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिमला जिला के लिए जिला स्तरीय जन शिकायत निवारण समिति का पुनर्गठन करते हुए इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त 103 गैर सरकारी सदस्य समिति में शामिल किए गए हैं। उपायुक्त शिमला तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी समिति के सरकारी सदस्यों में शामिल किए गए हैं। अतिरिक्त उपायुक्त/अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे।