शाहपुर बाजार में बसें खड़ी होने से अब नहीं लगेगा जाम, तीन करोड़ से बने बस अड्डे पर मिलेंगी ये सुविधाएं

Spread the love

शाहपुर बाजार में बसें खड़ी रहने से लगने वाले यातायात जाम के झंझट से अब छुटकारा मिल जाएगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पौने तीन करोड़ की लागत से निर्मित शाहपुर बस अड्डे को जनता को समर्पित कर दिया है। यहां पर 15 बसें खड़ी करवाए जाने का प्रावधान है, जबकि छह बसें स्टैंड पर अन्य जगहों को जाने के लिए खड़ी की जाया करेंगी। बस अड्डा बनने से इसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलेगा। पहले धूप व बारिश में यहां वहां दुकानों में शरण लेने पड़ती थी, जिस कारण लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ता था, खासकर महिलाओं व बच्चों को ज्यादा दिक्कत होती थी, ज्यादातर गर्मियों व बरसात के मौसम में बस लेने के लिए दिक्कत होती थी, अब बसें सीधे बस अड्डे में रुकेंगी, इससे लोगों को धूप व बारिश में कोई परेशानी नहीं होगी। यहां बस अड्डा के पास ही नए थाना भवन का निर्माण भी किया जाएगा। इसका भी सीएम जयराम ठाकुर ने भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर गगल हवाई अड्डे में पहुंचे और उसके बाद सड़क मार्ग से शाहपुर पहुंचे। शाहपुर की विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी भी इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ रहीं। मंत्री ने गगल हवाई अड्डा पर पहुंचकर मुख्यमंत्री का स्‍वागत किया। हवाई अड्डा से शाहपुर बाजार तक वाहनों के बड़े काफ‍िले के साथ जयराम ठाकुर शाहपुर पहुंचे। इस दौरान बाइकर्स भी साथ चल रहे थे।

  

मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित इस बस अड्डे को जनता को समर्पित कर दिया। बस अड्डे का निर्माण यहां शाहपुर थाने के बिल्कुल साथ किया गया है। जिससे लोगों को आने जाने में भी कोई तकलीफ नहीं होगी। वहीं मुख्यमंत्री यहां पर पुलिस थाने के नए भवन का भी शिलान्यास करेंगे।