सोलन शहर में बढ़ती पानी की समस्या पर विराम लगाने के लिए नगर निगम सोलन ने शहर में अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है इसके लिए निगम की टीमें घर-घर जाकर वार्डों में चेक कर रही है कि किस तरह से लोगों ने कनेक्शन लिए है यदि वह अवैध है तो उन्हें काटा जा रहा है और जो एक से ज्यादा कनेक्शन लेकर बैठे हैं उनकी भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन शहर में पानी की समस्या को देखते हुए अवैध कनेक्शन को लेकर कार्यवाही जा रही है क्योंकि इससे पहले भी मई माह में एक अवैध कनेक्शन निगम की पानी की लाइन से देखने को मिला था जिसके बाद से निगम द्वारा एक कमेटी गठित की गई है जिसमें एसडीओ और जेई मिलकर कार्य कर रहे हैं।
वहीं अब यह टीमें अवैध कनेक्शन, अनमीटर और एक से ज्यादा कनेक्शन लेने वाले लोगों की पहचान कर रही है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या को लेकर डीसी सोलन के साथ भी बैठक हुई है और जो शहर में लोगों की टंकी ओवरफ्लो हो रही है उसको लेकर की कीमैन को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह उनके चालान करें ताकि लोग ओवरफ्लो टंकियां ना होने दे।
उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए कुछ लोगों के कनेक्शन भी एक-दो दिन के लिए निगम की टीमों ने काटे थे जिसके बाद लोग इसमें सुधार कर रहे हैं। वहीं लोगों को शहर में 5-6 दिन बाद पानी पर्याप्त मात्रा में दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि शहर में लोगों के पास पानी की स्टोरेज नहीं है लोगों के पास पानी की मात्रा पूरी है लेकिन फिर भी इसे ठीक करने के लिए निगम द्वारा जो लोगों द्वारा पानी की ज्यादा स्टोरेज की जा रही है उसकी वजह से कुछ लोगों को दिक्कत आ रही है इसको लेकर भी कार्य किया जाएगा ताकि जिन लोगों ने ज्यादा स्टोरेज कैपेसिटी पानी की अपनी पास रखी है उसे हटाया जाए ताकि सभी लोगों को प्राप्त मात्रा में पानी मिल सके।