सोलन शहर में पार्कों का जीर्णोद्धार करने के लिए नगर निगम सोलन लगातार कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम के कमिश्नर एकता काप्टा ने अधिकारियों के साथ शनिवार को शहर के चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया यहां पर दीवारों को दोबारा से लगाने, वॉल पेंटिंग करने और प्लांटेशन करने को लेकर कार्य किया जा रहा है।
नगर निगम सोलन की कमिश्नर एकता काप्टा ने बताया कि नगर निगम समय-समय पर पार्कों का कार्य करता रहता है ऐसे में चिल्ड्रन पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है यहां पर दीवारों को सही से करने और लोगों के बैठने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है।
इसी के साथ पार्क में प्लांटेशन की कमी है जिसको लेकर यहां पर प्लांटेशन का कार्य आगामी दिनों में किया जाएगा। वहीं उन्होंने झूलों को लेकर बात रखते हुए कहा कि चिल्ड्रन पार्क में अक्सर देखा जाता है कि छोटे बच्चों के झूलों पर बड़े लोग बैठते हैं और उनके टूटने का डर बना रहता है ऐसे में इसको लेकर कमेटी भी बनाई गई है और उनका चालान करने के निर्देश भी दिए गए हैं लेकिन लोगों को खुद भी चाहिए कि वह इस संपत्ति का रखरखाव करें क्योंकि उन्हीं लोगों के लिए पार्क का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जल्दी ही पार्क का कार्य पूरा कर लिया जाएगा इसके बाद लोगों को बेहतर व्यवस्था मिलने वाली है।