भारत निर्वाचन आयोजित के निर्देशानुसार ज़िला सोलन में आगामी लोकसभा निर्वाचन, 2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम तथा वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच अतिरिक्त उपायुक्त सोलन एवं प्रथम स्तरीय जांच के नोडल अधिकारी अजय यादव तथा अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम सोलन डाॅ. प्रियंका चंद्रा की उपस्थिति में नगर निगम सोलन के सभागार में आयोजित की गई।
प्रथम स्तरीय जांच के दौरान 1010 बैलेट यूनिट, 888 कंट्रोल यूनिट तथा 1026 वीवीपैट मशीनों की गहन जांच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटिड बेंगलुरु से प्रतिनियुक्त पांच अभियंताओं द्वारा की गई। जांच में कुल 1001 बैलेट यूनिट, 872 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट सही पाए गए। जांच में 09 बैलेट यूनिट, 16 कंट्रोल यूनिट व 10 वीवीपैट यूनिट सही नहीं पाए गए।
जांच के दौरान कंट्रोल यूनिट के 05 प्रतिशत मशीनों (45 मशीनों) पर राजनीतिक दलों की उपस्थिति में माॅक पोल कर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान भी किया गया, जिसे सही पाया गया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्धारित मशीनों पर एक कंट्रोल यूनिट के साथ चार बैलेट यूनिट जोड़कर लोड टेस्ट भी करवाया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रतिनिधि शिव दत्त ठाकुर, मंजुल अग्रवाल, कंचन राणा, शारदा, रुपेन्द्र कौर, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि चन्द्रकांत, मुन्नी लाल, संजीव सूद, नेहा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भरत ठाकुर, रीता ठाकुर, दीवान सिंह, बीएल गाजटा, बहुजन समाज पार्टी के प्रतिनिधि राकेश बराड़ तथा राम रतन, तहसीलदार निर्वाचन राजेश शर्मा, नायब तहसीलदार निर्वाचन दीवान ठाकुर, अधीक्षक वी.आर.चौधरी, भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटिड बेंगलुरु के अभियंता नितेश कुमार उपस्थित थे।