हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र का पहला ही दिन हंगामेदार रहा। राज्यपाल के अभिभाषण से नाराज विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्ष के वॉकआउट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा विपक्ष की बेवजह हल्ला करने की आदत बन गई है। सरकार ने जनता के लिए काम किए हैं।
कांग्रेस की सरकार से मौजूदा भाजपा सरकार की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये काम झूठ का पुलिंदा कैसे है ये विपक्ष बताए। विपक्ष में 11 लोग मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, इसलिए कांग्रेस सत्ता में आने के सपने छोड़ दे। भाजपा ही दोबारा सरकार बनाएगी।
आपको बता दें कि आज से शुरू हुए बजट सत्र में 20 की जगह सत्र को कम कर 16 बैठकें रखी गई हैं, जो 15 मार्च तक चलेगा। 4 मार्च को मुख्यमंत्री अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट पेश करेंगे। आज की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। वीरवार को सुबह 11 बजे पहले दिवंगत सदस्यों के लिए शोकोदगार प्रस्तुत किया जाएगा।