विधायक जीत राम कटवाल ने आज कलोल के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ करते हुए जनसभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता में 9 पुलों का निर्माण करवाया जिससे हर क्षेत्र को जोड़ा गया ।उन्होंने बताया कि 45 करोड़ रु बबखाल पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा इस पुल के निर्माण हो जाने से लोगों को किरतपुर ,चंडीगढ़ जाने के लिए कम सफर तय करना पड़ेगा तथा वेहतर यातयात की सुविधा मिलेगी । उन्होंने बताया की कोटद्वार क्षेत्र के युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से मरोतन में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जाएगा ।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरोतन का शुभारंभ, विधुत उपमंडल जेजवी का शुभारंभ, रा.व.मा.पा. सलवाड़ में विज्ञान विषय का शुभारंभ , ग्राम पंचायत धनी में 5 लाख रु से निर्मित सार्वजनिक सेवा केन्द्र तथा 4 लाख 50 हज़ार रु से पपलोआ में पटवार वृत भवन का उद्घाटन तथा राजकीय उच्च पाठशाला बुहाड़ का शुभारंभ किया ।
उन्होंने बताया कि विधानसभा झंडुत्ता में स्वास्थ्य संस्थानों में डॉक्टरों की कमी को पूरा किया सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डाक्टरों की तैनाती करवाई गई । उन्होंने बताया कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए ठठल जंगल चोंता के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति करवाई गई ।
उन्हानें इस क्षेत्र में सड़कों में किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया की कोटधार क्षेत्र के लोगों को यातायात के लिए बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए गंगलोह से मलराओं तक की 18 किलोमीटर सड़क की अपग्रेडेशन पर 9 करोड़ 65 लाख रुपये व्यय किए गए । धनी से चोंता सड़क का 4 करोड़ 60 लाख रुपये से निर्माण कार्य पूर्ण होने वाला है । 9 करोड़ रुपये से थेह से बुहाड सड़क का अपग्रेडेशन कार्य के लिए स्वीकृत करवाए ।
उन्होंने बताया कि कोटधार इलाके की पेयजल समस्या को हल करने के लिए 55 करोड़ रुपये की कुटवांगड पेयजल योजना की स्वीकृति करवाई। इस परियोजना के तहत गोविंद सागर झील से प्रतिदिन 80 लाख लीटर पेयजल कोटधार क्षेत्र तथा विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी वितरित किया जाएगा। इस पेयजल योजना निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होने वाला है ।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान कांशी राम , ग्राम पंचायत प्रधान मीना ठाकुर , मानव सेवा संस्थान अध्यक्ष रश्म चन्देल , ग्राम पंचायत उपप्रधान राजेश बबलू ,वीना चन्देल ,अधिशाषी अभियंता विधुत मनोज पूरी , सहायक अभियंता नंद लाल शर्मा उपस्थित थे ।