तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन परिसर के बाहर खालिस्तानी झंडे लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीएम जयराम ठाकुर ने खुद दिल्ली में इस बात की पुष्टि की है। ‘उन्होंने ANI को बताया कि ऐसा करने वाले दो लोगों में से एक को कुछ घंटे पहले ही पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।
एसएफजे (SFJ) द्वारा एक कथित ‘खुली धमकी’ पत्र को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं ऐसी बातों पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा। जहां तक गुरपतवंत सिंह पन्नू का संबंध है, मैं उन्हें बहुत गंभीरता से नहीं लेता, हालांकि कुछ घटनाएं हो रही हैं जो चिंता का विषय हैं।’