विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर युवाओं के साथ जन जन को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रति जिला में स्वीप के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त पंकज राय के मार्ग दर्शन और दिशा निर्देशानुसार सरकारी व गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में क्विज, निबंध, भाषण, चित्रकला, नारा लेखन व पोस्टर बनाना आदि प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है जिसके माध्यम से छात्रों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया जा रहा है। उप निदेशक उच्च शिक्षा राज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 163 सरकारी और गैर सरकारी पाठशालाओं के कुल 15172 विद्यार्थियों ने क्यिूज प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तलाई, बरमाणा और भराड़ी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन पाठशालाओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त शिक्षण संस्थानों में जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जा रहा है और उनके द्वारा स्वतंत्र चुनाव किस प्रकार लोकतंत्र को मजबूत करते हैं इस विषय से सम्बन्धित जानकारी बच्चों को उपलब्ध करवाना भी इस कार्यक्रम का उदेश्य है। स्वीप 2022 कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं उप निदेशक उच्च शिक्षा राज कुमार ने बताया कि 01 सितम्बर से चुनाव से सम्बन्धित कम्प्यूटर ऐपस (ऐपलीकेशन) से सम्बन्धित जानकारी भी विद्यार्थियों को दी जा रही है। यह सभी गतिविधियां पाठशालाओं के साथ साथ जिला के सभी कॉलेज और आईटीआई में भी चलाई जा रही है।