पंजाब में चल रहे अमृतपाल विवाद का असर हिमाचल में दिखने लगा है। अमृतपाल के साथियों की गिरफ्तारी के बाद अमृतपाल की गिरफ़्तारी को लेकर जारी अलर्ट के चलते हिमाचल की पंजाब के साथ लगती सीमाओं पर भी अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। जिला बद्दी पुलिस ने भी नालागढ़ में पंजाब सीमा बॉर्डरों पर विशेष टीमें बनाकर बाहर से आने वाली गाड़ियों की चैकिंग शुरू कर दी है। पंजाब की ओर से आने वाले वाहनों और लोगों की जांच की जा रही है। BBN पुलिस ने पंजाब की सीमा पर ढेरोवाल, दबोटा, बघेरी और नयागांव में नाके लगा दिए हैं। रिजर्व फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है। चोर रास्तों पर भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं। SP मोहित चावला ने बताया कि पंजाब के हालात को देखते हुए हिमाचल की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है और विशेष पेट्रोलिंग टीमें भी लगाई गई हैं। बाहर से आने वाली हर गाड़ी और शख्स की चैकिंग की जा रही है।