वन्य प्राणी सप्ताह के समापन पर प्रतिभागियों को CM ने किया सम्मानित

Spread the love

वन्य प्राणी सप्ताह के समापन अवसर पर मंगलवार को शिमला के गेयटी थियेटर में वन्य प्राणी प्रभाग वन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम सुखविंदर सुक्खू ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 2 से 8 अक्टूबर तक मानव और वन्य प्राणी सह अस्तित्व पर आयोजित वन्य प्राणी सप्ताह में अनेक प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने वन्य प्राणियों के संरक्षण पर बल दिया और कहा कि सरकार भी इस दिशा में काम कर रही है।सीएम सुक्खू ने कहा कि वन्य प्राणी हमारी संस्कृति का हिस्सा है। सरकार ने बजट को भी जलवायु और पर्यावरण की दृष्टि से तैयार किया है। हिमाचल सरकार प्रदेश को ग्रीन राज्य बनाने के लिए काम कर रही है। वनों के संरक्षण के लिए वन मित्र और फारेस्ट गार्ड की भर्तियां की जा रही है, ताकि वनों को बचाया जा सके। मुख्यमंत्री ने इस दौरान मोनाल को गोद लेने की बात कही और वन्य प्राणियों के संरक्षण पर बल दिया। जम्मू कश्मीर और हरियाणा के चुनाव रुझानों को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी शुरुआती रुझान है। हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी शुरुआत में ऐसे ही रुझान देखने को मिले थे। उन्होंने कहा कि दोनों जगहों पर पांच बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।