सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत आज उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) यादविंदर पाल की अध्यक्षता में भूतपूर्व सैनिकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
यादविंदर पाल ने लोकसभा चुनाव-2024 में अर्की क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी आवश्यक है।
भूतपूर्व सैनिक लीग अर्की के अध्यक्ष सब मेजर मोहन लाल शर्मा ने सभी मतदाताओं से लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान में अवश्य भाग लेने की अपील की।
इस अवसर पर अध्यक्ष ई.एस.एम. अर्की कैप्टन पदम देव ठाकुर ने वीडियो संदेश के माध्यम से अर्की विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट मतदाताओं की आवाज बनने की ताकत है इसलिए प्रथम जून, 2024 को मतदान केंद्र जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी प्रो. यशपाल शर्मा, डॉ. हेमराज सूर्य, प्रो. योगेश कुमार, कानूनगो निर्वाचन कुलदीप मेहता, एक्स सर्विसमैन लीग अर्की के उपाध्यक्ष कैप्टन प्रेमचंद चौहान, सहित एक्स सर्विसमैन लीग अर्की के सब मेजर मस्त राम वर्मा, सब मेजर बलदेव सहगल, सब मेजर भूपाल सिंह नायाब, सब मेजर गोपाल सिंह तथा सब चमन लाल उपस्थित थे।