प्रतियोगिता में करीब 171 छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
तिन्दी जोन के नौनिहालों के सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन पर झटका ब्रेस्ट जोन
उपमंडल उदयपुर के अन्तर्गत आने वाले थिरोट में खंड स्तरीय वार्षिक
खंड स्तरीय प्राथमिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया है। इस प्रतियोगिता में 171 नौनिहालों ने शिरकत की। तीन दिन तक चले प्रतियोगिता में तिन्दी जोन का प्रदर्शन अबल रहा जिसके चलते तिन्दी जोन को बेस्ट क्लस्टर घोषित किया गया है। इसके अलावा राजेंद्र को बेस्ट ब्वाय और किशतिका को बेस्ट गर्ल का खिताब झटकने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा मार्च पास्ट, कल्चर, ग्रुप सोंग, गर्लज खोखो व बेस्ट जोन में पहला स्थान व कबड्डी, खोखो ब्वायज , गर्लज मे दूसरा स्थान हासिल किया है। इस खेल कूद प्रतियोगिता में करीब 171 नैनिहालो ने अपना दम खम दिखाया है
काबिले गौर है कि लाहौल स्पीति जिले के युवा खेलों में कोई खास पहचान नहीं बन पाया है। अब देखना है कि आने वाले पीढ़ी खेलों के प्रति कितना योगदान दे पाते है।