लाहुल के तोजिंग नाले में पर्यटक वाहन खाई में गिरा, चालक की मौके पर मौत…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में  एक सड़क हादसे में व्‍यक्ति की मौत हो गई। लाहुल के तोजिंग गांव में पर्यटक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से नीचे जा लुढ़का। वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 45 वर्षीय जोगिंद्र सिंह पतलीकूहल जिला कुल्लू का रहने वाला था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा रात के समय हुआ है। सुबह ग्रामीणों ने वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जाकर शव बरामद कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

पुलिस ने वाहन चालकों से आग्रह किया कि रात को सफर करने से बचें। पटवार सर्कल लौट से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी में वाहन चालक ही मौजूद था। मृतक के स्‍वजनों को 10 हजार फौरी राहत दी गई है।