सोलन जनपद के बाईपास में गुरुद्वारे के समीप बंसल बिल्डिंग में बीते करीब एक वर्ष से एसवीबी के नाम से एक निजी फाइनेंस कंपनी काम कर रही थी। कंपनी ने आम लोगों को झांसे में लेकर पैसा जमा करवाया। बीते कई माह से लोग अपना पैसा वापस मांग रहे है, लेकिन कंपनी कुछ ना कुछ बहाना लगाकर रहती थी। फाइनेंस कंपनी में जिला के सैकड़ों लोगों ने अपनी पूंजी जमा करवाई थी। लोगों की पैरों तले जमीन तब खिसक गई जब बीती रात यह कंपनी गरीब के लाखों रुपए लेकर फरार हो गई है। पीड़ित लोगों ने बताया कि वह एसवीबी फाइनेंस कंपनी में बीते करीब एक वर्ष से अपनी कमाई का पैसा जमा करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि कई लोगों के चैक भी बाउंस हुआ है। कंपनी की पूरी प्रणाली बैंक की तरह थी व कंपनी एक वर्ष से निरंतर कार्य कर रही है।हिमाचल के अन्य जिलों सहित चंडीगढ़ स्थित कंपनी का मुख्य कार्यालय भी बंद है। उन्होंने शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाकर कंपनी में फसे पैसे को वापिस दिलाने की मांग उठाई है।