लद्दाख में आज भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. लद्दाख में भूकंप के झटकों की तीव्रता 4.6 मैग्नीट्यूट मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके आज बुधवार को 10 बजकर 24 मिनट पर महसूस किये गए हैं. ये झटके करगिल से 328 किलोमीटर उत्तर में महसूस हुए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. फिलहाल इन भूकंप के झटकों में किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिल रही है. आज सुबह ही भारत के पड़ोसी मुल्क चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप के ये झटके चीन कि सिचुआन प्रांत में महसूस किए गए थे. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 थी. गनीमत ये रही कि इस भूकंप से अभीतक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. और न ही कोई हताहत हुआ है. चीन में 5.1 तीव्रता वाले भूकंप के झटके चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CINS) के मुताबिक बुधवार सुबह 7:50 बजे महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.1 मापी गयी. इसका केंद्र 28.22 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 105.03 डिग्री पूर्वी देशांतर पर धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था. ये भूकंप के तेज झटके दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत के यिबिन शहर के जिंगवेन काउटी में बुधवार को महसूस किए गए.
16 मार्च को भी महसूस किए गए थे झटके इससे पहले 16 मार्च 2022 को लद्दाख में भूकंप (Earthquake in Ladakh) के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप के झटके देर शाम लद्दाख में 7:05 बजकर महसूस किए गए थे