रेणुका जी मार्ग पर पहाड़ी से गिरे पत्थर,चार घा#यल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में श्री रेणुका जी मार्ग पर वीरवार देर शाम चलती कार पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिरने का समाचार मिला है। हालांकि हादसे में कार सवार 4 व्यक्ति घायल हुए है। लेकिन अनमोल जिंदगियों का बचाव हो गया है। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन बड़ा हादसा टल गया।कार में सवार लोग सुरक्षित हैं। फिलहाल चारों घायल खतरे से बाहर हैं, जिनका ददाहू अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के मुताबिक हादसा रेणुका जी मार्ग पर बडोलिया मंदिर के समीप  हुआ है। बता दे कि बड़ोलिया पूल के नजदीक लैंड स्लाइड होता रहता है।

मिली जानकारी के अनुसार नीले रंग की एक कार (नंबर HP 79-2351) नाहन से -रेणुका जी की तरफ जा रही थी। जब कार बडोलिया मंदिर के पास पहुंची, तो पहाड़ी से अचानक ही पत्थर कार पर आ गिरे। हादसे में कार यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ददाहू ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घायलों की पहचान नेत्र सिंह, पदम देव, विक्की सिंह, और सुनील के रूप में हुई है।