बिलासपुर – स्वास्थ्य तथा खेल विभाग बिलासपुर के संयुक्त तत्वाधान में कंदरौर स्थित राधा माधव शिव मंदिर के प्रांगण में युवा कार्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर की अध्यक्षता स्वास्थ्य शिक्षक दीप कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा जिस भी क्षेत्र में रहें वे अपने काम और कौशल को बढ़ाएं। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को टीवी से बचाव, एचआईवी जैसे रोगों की जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के हित में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाएं जैसे हिमकेयर योजना, सहारा योजना आदि की भी जानकारी दी और आग्रह किया कि पात्र व्यक्ति इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं तथा योजनाओं को सफल बनाएं। इस अवसर पर युवा एवं खेल विभाग बिलासपुर से पायल, लखविंदर व शीतल सहित क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।