भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-प्रत्येक वोट की शक्ति’ विषय पर एक प्रतियोगिता आरम्भ की गई है। इस प्रतियोगिता के लिए 15 मार्च, 2022 तक प्रविष्टियां आमन्त्रित की गई हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज यहां दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य मतदाता प्रक्रिया में लोगों की प्रतिभा व रचनात्मक भागीदारी बढ़ाना तथा लोगों की सहभागिता से लोकतन्त्र को सुदृढ़ करना है। प्रतियोगिता में किसी भी आयुवर्ग के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता को 05 वर्गों में बांटा गया है। इनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता, पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल हैं। प्रतियोगिता में संस्थागत श्रेणी, व्यवसायिक श्रेणी तथा शौकिया श्रेणी तीन प्रकार की श्रेणियां हैं। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने एवं विशेष चिन्हित प्रतिभागी वर्ग के लिए नकद व अन्य पुरस्कार भी निर्धारित किए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी अपने पूर्ण विवरण सहित वैबसाईट पर 15 मार्च, 2022 तक विभिन्न वर्गों में प्रविष्टियां प्रेषित कर सकते हैं। इस प्रथम राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियागिता में भाग लेकर रोमांचक व नकद पुरस्कार जीते जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी वैबसाईट से प्राप्त की जा सकती है।