रामपुर में जारू नाग मंदिर में भीषण आग, मंदिर पूरी तरह जलकर राख

Spread the love

शिमला जिले के रामपुर उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत शिमगा के शिकारी गांव में रविवार देर रात नव-निर्मित श्री जारू नाग मंदिर में आग लगने की घटना सामने आई। मंदिर पूरी तरह लकड़ी का बना हुआ था, जिससे आग तेजी से फैल गई और कुछ ही देर में पूरे मंदिर को अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि मंदिर की पूरी संरचना जलकर राख हो गई है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मंदिर क्षेत्र में इस घटना से श्रद्धालुओं और ग्रामीणों में गहरी निराशा है, क्योंकि श्री जारू नाग मंदिर स्थानीय लोगों की आस्था का केंद्र माना जाता है।