पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान राहगीर से 2.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक जानकारी बीती रात ज्वालामुखी पुलिस ठेहड़ा के पास गश्त पर थी कि इसी दौरान एक राहगीर पुलिस को देखकर घबरा गया।
उसने अपनी जेब से एक पुडिय़ा निकालकर सड़क किनारे फेंक कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब पुडिय़ा को चैक किया गया तो उसमें से 2.27 ग्राम चिट्टा मिला। पुलिस ने नादौन निवासी विक्की को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है।